दून विवि छात्रों का धरना-प्रदर्शन
दून विवि में कुछ मांगों को लेकर विद्यार्थी धरने पर बैठे | उनका कहना है कि दून विवि में कुछ गड़बड़ी होने के कारण और छात्रावास में मिल रही मूलभूत सुविधाओं की कमियों में के चलते वे धरने के लिए मजबूर हुए है| उन्होंने विवि प्रशासन को पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रत्यर्पण दिया है ,लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा | छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में भर्ती को लेकर गड़बड़ी हुई और उनकी मांग है कि इसकी जांच हो और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई हो | छात्रों का यह भी आरोप है की विवि छात्रावास की भोजनालय में बिना टेंडर प्रक्रिया के काम दिया गया है | वही छात्रावास के छात्रों का कहना है कि उन्हें छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से नहीं मिल रही जैसे कि शौचालय, वास वेशन तथा स्नान घरो की मरम्मत बहुत समय से नहीं हुई है, जिसके कारण यहां -वहां पानी बहता रहता है | छात्रों का यह भी कहना है कि भोजनालय में खाने की दिक्कत भी है और पीने के पानी की सफाई की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है , जिसके कारण छात्रों को कर्मचारी लॉज से पीने के लिए पानी भर के लाना पड़ता है | वहीं अगर व्यायामशाला की बात करें तो बहुत समय से उपकरणों की मरम्मत नहीं की गई है , जिसके चलते उपकरण खस्ता हालत में पड़े हुए हैं | छात्रों का कहना है कि अगर प्रशासन उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करता तो उन्हें एक उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा | छात्रों का यह भी कहना है कि दून विवि में विषयों की फीस अधिक है इस पर भी विचार किया जाए | उनका कहना है कि अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में दून विवि की फीस ढांचा बहुत अधिक है, जिसके कारण मध्यमवर्ग और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए इतनी राशि जुटा पाना संभव नहीं होता और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए या तो वे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं या उन्हें राज्य के अन्य दूर स्थित संस्थानों में जाना पड़ता है या राज्य के बाहर | अगर बात करें पीएचडी में पढ़ने वाले छात्रों की, उनका कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की साहेक धनराशि नहीं दी जाती है, इसके लिए उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है |
रॉकी खजुरिया
0 comments:
Post a Comment